Jalore : थाना प्रभारी ने किया झंडारोहण, राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी


थाना प्रभारी ने किया झंडारोहण, राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी


बागरा (ओमप्रकाश रावल)। बागरा पुलिस थाना परिसर में शनिवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर थाना अधिकारी मोहन लाल गर्ग ने विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया और पुलिस सुरक्षा बल के जवानों ने सलामी देकर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, थाना परिसर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों से गूंज उठा। मौके पर उपस्थित छात्राओं ने स्वरचित देशभक्ति गीत और राष्ट्रगान प्रस्तुत कर वातावरण को और अधिक भावुक एवं प्रेरणादायी बना दिया। थाना अधिकारी मोहन लाल गर्ग ने पुलिसकर्मियों और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस मात्र एक तारीख नहीं है, बल्कि यह गौरवशाली इतिहास, अदम्य साहस और अनमोल बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें आज़ादी विरासत में नहीं मिली है, बल्कि लाखों वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर इसे अर्जित किया है।



ड्यूटी को केवल काम नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा की भावना से निभाना चाहिए।" - थानाधिकारी

उन्होंने पुलिसकर्मियों को संदेश देते हुए कहा कि "आजादी को बनाए रखने और उसकी गरिमा को बरकरार रखने के लिए हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। पुलिस कर्मियों के लिए ईमानदारी, निष्ठा और अनुशासन सबसे बड़ी पूंजी है। ड्यूटी को केवल काम नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा की भावना से निभाना चाहिए।" इस दौरान थाना परिसर में मौजूद जवानों और अधिकारियों ने देश की एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। साथ ही, समाज में शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी निभाने का वचन भी दोहराया। समारोह में उपस्थित ग्रामीणों और बच्चों के बीच मिठाइयां वितरित की गईं। इस मौके पर थाना स्टाफ सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। देशभक्ति के इस उल्लासपूर्ण समारोह ने उपस्थित हर व्यक्ति के मन में नए जोश और गर्व की भावना भर दी।
और नया पुराने