15 अगस्त पर तखतगढ़ सीएचसी स्टाफ का सम्मान, महिला वार्ड में लगेगा ए.सी., बंद सीसीयू वार्ड होगा चालू



15 अगस्त पर तखतगढ़ सीएचसी स्टाफ का सम्मान, महिला वार्ड में लगेगा ए.सी., बंद सीसीयू वार्ड होगा चालू

तखतगढ़ ( सोहन सिंह रावणा)।
आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। तखतगढ़ निवासियों और व्यापारिक संगठनों की ओर से चिकित्सा कर्मियों को माला, साफा और चांदी के पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से डॉ. भरत कुमार, राकेश सोनी सहित समस्त चिकित्सा कर्मी शामिल रहे।

महिला वार्ड में लगेगा ए.सी.


इस अवसर पर समाजसेवी भरत सोनी, वागाराम कुमावत और चंद्रेश सोनी ने महिला वार्ड में ए.सी. लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गर्मी और उमस में मरीजों को आराम देने के लिए यह पहल बेहद जरूरी है। सीएचसी प्रशासन ने इस योजना का स्वागत करते हुए बताया कि जल्द ही महिला वार्ड को वातानुकूलित किया जाएगा। सीएचसी प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि आने वाले समय में भर्ती वार्ड में पुरुष और महिला मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए जाएंगे, ताकि मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

बंद पड़ा सीसीयू वार्ड होगा चालू

प्रभारी डॉ. सुरेश चौधरी ने बताया कि फिजिशियन का पदभार संभालने के बाद बंद पड़े सीसीयू वार्ड को जल्द ही चालू किया जाएगा। इससे गंभीर मरीजों को तखतगढ़ में ही आपातकालीन सुविधा मिल सकेगी और उन्हें बाहर रेफर नहीं करना पड़ेगा।

नई सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा

व्यापारी संगठनों ने घोषणा की कि आगामी बैठक में सीएचसी में नई चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए समाज और प्रशासन मिलकर प्रयास करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर आयोजित समारोह ने न केवल चिकित्सा कर्मियों का हौसला बढ़ाया, बल्कि तखतगढ़ वासियों को भरोसा भी दिलाया कि आने वाले समय में उन्हें और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
और नया पुराने