स्वतंत्रता दिवस पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में धूमधाम से समारोह सम्पन्न


स्वतंत्रता दिवस पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में धूमधाम से समारोह सम्पन्न


तखतगढ़, (सोहनसिंह रावणा)। आजादी के पावन पर्व 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया गया।

ध्वजारोहण और परेड

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे मुख्य अतिथि शेषाराम परमार द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में मनोहर सिंह सोढा (एसएमसी उपाध्यक्ष), खीमाराम मेघवाल (पूर्व एसएमसी अध्यक्ष), अशोक जीनगर (भामाशाह), रमेश मीणा (सदस्य) तथा विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मेघवाल मौजूद रहे। ध्वजारोहण के पश्चात अतिथि स्वागत और परेड का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन और देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां

इसके उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रंगारंग प्रस्तुतियों में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटिकाएं शामिल रहीं। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर माहौल को भावनात्मक और प्रेरणादायी बना दिया। कार्यक्रम के बीच में मनोहर सिंह सोढा और खीमाराम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दी। समारोह में विद्यालय के भामाशाहों और प्रेरकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और कक्षा-वार श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

विशेष आकर्षण – कविता पाठ

समारोह के अंत में प्राचार्य दिनेश कुमार मेघवाल ने उद्बोधन दिया और विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इसी क्रम में प्रेम सिंह इन्दा ने अपनी स्वरचित कविता का पाठ कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्य हंसराम देवड़ा, प्रेम सिंह इन्दा, मनोज कुमार जीनगर, शाहरुख खान, मोहित वैष्णव, मंजुला चरपोटा, पूजा गोस्वामी, विशालक्ष्मी चारण और संजू विश्नोई सहित अनेक विद्यार्थी, अभिभावक और नगरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम सिंह इन्दा ने प्रभावशाली ढंग से किया। समारोह पूर्ण उत्साह, उमंग और देशभक्ति के जोश के बीच दोपहर 12 बजे राष्ट्रगान और गगनभेदी नारों "भारत माता की जय" तथा "वंदे मातरम्" के साथ सम्पन्न हुआ।
और नया पुराने