तखतगढ़ खेड़ावास आंगनवाड़ी केंद्र पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न



तखतगढ़ खेड़ावास आंगनवाड़ी केंद्र पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न


तखतगढ़ ( सोहनसिंह रावणा) । 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कस्बे के खेड़ावास आंगनवाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। स्थानीय पार्षद सुरेश सोलंकी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाया। अपने संबोधन में पार्षद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह आत्ममंथन का अवसर है कि आज़ादी के बाद हमने क्या खोया, क्या पाया और किन क्षेत्रों में प्रगति या पिछड़ापन रहा। उन्होंने नागरिकों से अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करने की अपील की। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंकू रावल, आशा सहयोगिनी भाविका अरोड़ा, आंगनवाड़ी स्टाफ, पार्षद प्रतिनिधि शेषमल कुमावत, अंबालाल माली सहित खेड़ावास बस्ती के अनेक लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने