तिरंगे के रंग में रंगा तखतगढ़, 15 अगस्त पर नगर में हुआ भव्य झंडा रोहण एवं सांस्कृतिक उत्सव




तिरंगे के रंग में रंगा तखतगढ़, 15 अगस्त पर नगर में हुआ भव्य झंडा रोहण एवं सांस्कृतिक उत्सव

तखतगढ़ (सोहन सिंह रावणा,)  आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त के उपलक्ष में नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न विभागों एवं विद्यालयों में धूमधाम से झंडा रोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर पालिका परिसर में उपाध्यक्ष मनोज नामा ने, ईओ मगराज चौधरी, सहायक अभियंता रतन सांखला, पाषर्दगण एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तिरंगा फहराया। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक गजेंद्र सिंह तंवर तथा राजकीय संघवी केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यवाहक बृजेश सिंह यादव के नेतृत्व में समारोह सम्पन्न हुआ। तखतगढ़ पुलिस थाना में थाना अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य ने, वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सुरेश चौधरी ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रमों में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष देवाराम चौधरी, पार्षद राजेश कुमावत, पार्षद शर्मिला कुमारी, दारमी देवी, सुरेश सुथार, जनप्रतिनिधि शेषमल कुमावत, भाजपा महामंत्री दिनेश कुमावत, जगदीश दमामी सहित नगरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अलग-अलग विद्यालयों से आए बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटिकाओं के माध्यम से मंच पर देशप्रेम का संदेश दिया। रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे बच्चों की प्रस्तुतियों ने माहौल को भावनाओं और जोश से भर दिया। मंचासीन अतिथियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें देश सेवा और एकता का संकल्प दिलाया।

और नया पुराने

Column Right

Facebook