सायला में उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, देशभक्ति कार्यक्रमों से गूंजा खेल मैदान


सायला में उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, देशभक्ति कार्यक्रमों से गूंजा खेल मैदान

"स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिगड़ी व्यवस्था, भीषण गर्मी से कई छात्र-छात्राएं चाकर खाकर नीचे गिरे"


सायला। (प्रियंक दवे) शहर के खेल मैदान में शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन एसडीएम सूरजभान बिश्नोई के मुख्य आतिथ में हुआ । समारोह के तहत सर्वप्रथम एसडीएम सूरजभान बिश्नोई ने ध्वज फहराया। स्कूली विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति एवं राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत गीतों, आजर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, भामाशाहों एवं समाजसेवकों को उपखण्ड प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, BDO गौरव बिश्नोई, भामाशाह संघवी मांगीलाल फोलामुथा, बीसीएमओ डॉ. रघुनंदन बिश्नोई, पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी, नैनमल लखारा, प्रवीण कुमार शर्मा ( राउमा विद्यालय ), कृष्णानंद, धीराराम ( राउमा विद्यालय ), सुरेश राजपुरोहित व मुख्य अतिथियों, भामाशाह, प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में व्यवस्था बिगड़ी, कई छात्र-छात्राएं को आए चक्कर

भीषण गर्मी के कारण कार्यक्रम के दौरान कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं चक्कर खाकर नीचे गिर गए । मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बच्चों ने डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ का आभार प्रकट किया | ग्रामीणों व विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने मीडिया के माध्यम से एसडीएम साहब से आग्रह किया कि भविष्य में जब भी सुबह के समय इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हों, तो भीषण गर्मी को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए टेंट व आवश्यक सुविधाओं की उचित व्यवस्था की जाए।
और नया पुराने