फसल बीमा योजना में क्लेम नहीं मिलने पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद चौधरी को सौंपा ज्ञापन
बागोड़ा (विक्रम राठी) नरसाना पंचायत समिति क्षेत्र के किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले क्लेम में देरी को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को ज्ञापन सौंपा है। क्षेत्र के 2000 से अधिक किसान हर साल सूखा, अतिवृष्टि और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होते हैं। किसानों का कहना है कि बीमा कंपनियां और संबंधित विभाग समय पर सर्वे रिपोर्ट नहीं बना रहे हैं। प्रीमियम समय पर काट लिया जाता है। लेकिन क्लेम की राशि मिलने में महीनों से लेकर सालों तक का समय लग रहा है। वर्ष 2022 से 2025 तक लगातार फसलें खराब होने के बाद भी किसानों को राहत नहीं मिली है। पिछले वर्षों में प्रति किसान 20,000 से 50,000 रुपए तक के नुकसान का आकलन हुआ। फिर भी न तो क्लेम राशि खातों में जमा की गई और न ही बीमा कंपनियों ने कोई जवाब दिया। किसानों ने तहसील और कृषि विभाग के अधिकारियों पर बीमा कंपनियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। वे कई बार तहसीलदार, एसडीएम व जिला कलेक्टर को शिकायत कर चुके हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही क्लेम की राशि नहीं मिली तो वे आंदोलन करेंगे। सरपंच, उपसरपंच, किसान प्रतिनिधि और ग्रामवासियों ने सामूहिक हस्ताक्षर किए। उन्होंने बीमा कंपनियों और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही फसल नुकसान का क्लेम जल्द देने की मांग की है। इस अवसर पर हड़मत सिंह, जोगसिंह, परबत सिंह, गोविंद सोलंकी सहित कई लोग उपस्थित रहे।