दही-हांडी एवं बाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन आज
भीनमाल (विक्रम राठी) यूथ फॉर नेशन संस्था द्वारा आज 17 अगस्त रविवार शाम 5 बजे दादेली बावड़ी स्थित गोपाल चौक पर भव्य दही-हांडी (मटकी फोड़) एवं बाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
संस्था अध्यक्ष किशोर सांखला ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियां तय की गईं। संस्था सचिव सतीश सेन ने बताया कि आयोजन स्थल पर रंग-बिरंगी सजावट के साथ सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं एवं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कार्य सौंपे गए हैं। कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज फुलवारिया ने जानकारी दी कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता की विजेता टीम को ₹5100 एवं उपविजेता टीम को ₹2100 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।