स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
पंचायत मुख्यालय व राउमावि सोइंतरा में प्रशासक गोविंदसिंह ने किया ध्वजारोहण, मेधावी विद्यार्थियों को चांदी के सिक्कों से सम्मानित
उमेद सुथार, जोधपुर ग्रामीण। शेरगढ़। ग्राम पंचायत सोइंतरा में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। सुबह पंचायत मुख्यालय पर सोइंतरा प्रशासक गोविंद सिंह सोइंतरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (राउमावि) परिसर में भी ध्वजारोहण किया गया।
मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
समारोह में 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पहल से छात्रों और उनके अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। गीत, नृत्य और कविताओं से भरे इन कार्यक्रमों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम स्थल तिरंगे के रंगों और जयघोष से गूंज उठा।
गणमान्य लोगों की मौजूदगी
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार गुजर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्रमसिंह, प्रधानाचार्य खुश्मनी कवात्रा, पूर्व सरपंच संपत कंवर, श्रवण सिंह, रामसिंह, भीखसिंह, महावीर सिंह, जयप्रकाश सोनी, अशोक जैन, गोतम जैन, सत्यनारायण सोनी, हुकमसिंह, भंवर सिंह, कवि रावत राम दर्जी, उपसरपंच प्रतिनिधि ओमराम चौधरी, कनिष्ठ सहायक पिंकी जोशी, व्याख्याता अरविंद सिंह राठौड़, सांवरमल शर्मा, पवनलाल, अंकिता, पुष्पा, शिवराज, सहदेव चौधरी, ठाकरीराम पटेल, रितेश विश्नोई, भेराराम मीणा, विरेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, कमला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
संचालन और समापन
मंच संचालन धर्माराम सेंजू ने किया। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सेवा भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।