नहरो की सफाई को रस्म अदायगी नही बनावे-भगोरा

नहरो की सफाई को रस्म अदायगी नही बनावे-भगोरा

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

पूर्व सांसद ने किया करावाड़ा व पाड़ला मे नहरो को सफाई का औचक निरिक्षण

डूंगरपुर :-  जिले के करावाड़ा व पाडला पंचायत क्षेत्र मे सिंचाई विभाग द्वारा कराएं जा रहे नहरो की सफाई व रख-रखाव का अज 25मई को पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने औचक निरिक्षण करते हुए कहा कि नहरो की सफाई व रख-रखाव की रस्म अदायगी नही बनाएं।उन्होने कहा कि नहरो से ही फसलो को जीवनदान मिला हुआ है जिसके रख-रखाव पर पूरा ध्यान देवे जिससे फसलो को नुक्सान भी न हो ओर बेहतरीन फसलो की पेदावर हो। इस अवसर पर पूर्व सरपंच शंकरलाल रोत ने पूर्व सांसद के हाथो श्रमिको को मास्क वितरण कराएं।भगोरा ने कहा कि वेश्विक महामारी कोविड-19कोरोना के चलते लॉक डाऊन मे भी राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने किसी को भूख से मरने नही दिया जाएगा की बात पर अडिग होकर समय पर राहत-राशि व राशन हेतु गेहूं उपलब्द करा कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया हैं।उन्होने कहा कि 1900करोड़ के मनरेगा मे राहत कार्य शुरु किये गए जिसमे 36लाख श्रमिको को पूरे प्रदेश मे रोजगार मिला हुआ है ओर अन्य विभागो के तहत भी राहत कार्य शुरु है जिसमे लाखो की संख्या मे लोग रोजगार पर लगे हुए है वर्तमान परिस्थिति को देखते श्रमिको की संख्या को ओर बढ़ाया जाएगा।भगोरा ने कार्य के दौरान मास्क के प्रयोग व शोशल डिस्टेंस बनाएं रखने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से घबराएं नही बल्कि सावधानी बरतते हुए चिकित्सा विभाग के दिशा-निर्देशो की पालना करें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook