विधायक राजपुरोहित ने महामहिम राज्यपाल राजस्थान को ज्ञापन में कहा कि विधायक देवल पर मुकदमा करना लोकतांत्रिक शासन के खिलाफ है।
जालोर। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप पुरे देश हैं इस को लेकर पुरे देश में लॉकडाउन हो रखा हैं जिसमें स्थानीय प्रशासन व स्थानीय प्रतिनिधि भी कोरोना योद्धा के रूप में जनता व देश हित के लिए अपना फर्ज निभा रहें हैं लेकिन एक प्रतिनिधि के तौर पर सेवा दे रहे रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल के खिलाफ राजनीति तौर पर मुकदमे दायर किया जाता हैं जो एक राजनीति की सोची समझी साजिश के तहत प्रशासन द्वारा दवाव में आकर के मुकदमा दर्ज किया गया जो निन्दनीय हैं अतः विधायक राजपुरोहित ने निवेदन करते हुए महामहीम राज्यपाल को अर्ज किया कि रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल आम जनता के साथ हो रही लूट और कालाबाजारी के विरोध में करने के व्यापारियों के बुलाने पर मीटिंग में गये थे ना कि जानबुझकर धारा 144 का उल्लंघन करने । नारायणसिंह देवल रानीवाड़ा की जनता के चुने हुए विधायक है और जनता की परेशानी में जनता के साथ खड़ा होना , जनता की आवाज बनकर शासन - प्रशासन को चेताना एक जागरूक जनप्रतिनिधि का फर्ज हैं और देवल अपना वो फर्ज निभा रहे थे । विधायक ने किसी प्रकार से ना तो उग्र आंदोलन किया और ना ही कोई ऐसा कृत्य किया जिसके कारण उन पर मुकदमा दर्ज किया जाये । लेकिन लगता है कि जालोर जिले में विशेषकर रानीवाड़ा प्रशासन कांग्रेस पार्टी के हाथों की कठपुतली बनकर रह गया हैं रानीवाड़ा की जनता विधायक के कार्यों से इतनी खुश हैं कि कांग्रेस के पास विधायक के खिलाफ बोलने के लिए कुछ भी नहीं हैं और बार - बार हार की खीज मिटाने के लिए कांग्रेस पार्टी कभी विधायक को सरकारी कार्यक्रमों के उद्घाटन या शिलान्यास में ना बुलाकर अपमानित करने तो कभी झुठे मुकदमों में फंसाकर परेशान करना चाहती हैं । लेकिन इसे भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के कार्यकर्ता कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे । जव से कोरोना महामारी प्रकोप शुरू हुआ हैं विधायक देवल एक भी दिन बिना रूकें निरन्तर जनसेवा की हैं कभी जनसहयोग तो कभी निजी धन से गरीबजरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण कराना , मास्क , सेनेटाइजर , पीपीई कीट आदि वितरण कराना जैसें कई काम किये हैं । देवल ने विधायक कोष से कोविड -19 के लिए 42 लाख रुपये खर्च किये हैं । इसके अलावा पीएम केयर्स में अपना एक माह का वेतन और सीएम रिलीफ फंड में कोविड -19 के लिए भी एक माह वेतन दिया हैं । जनता को जागरूक भी किया हैं कदम - कदम पर प्रशासन का सहयोग किया हैं फिर भी प्रशासन का एक तरफा कार्यवाही वाला रवैया अनुचित और अन्यायपुर्ण हैं । कांग्रेस पार्टी पहले ही अपना जनआधार खो चुकी हैं और इस तरह के हथकंडे अपनाकर जनता की नजरों में और ज्यादा जनआधार खो रही हैं अगर देवल विधायक के विरूद्ध दर्ज किया गया मुकदमा खारिज नहीं किया गया तो भ्रष्ट और तानाशाह प्रशासन के खिलाफ भाजपा संडकों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेंगी । इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुम्बा, हकमाराम प्रजापत भाजपा मंडल अध्यक्ष आहोर, मांगीलाल राव भाजपा मंडल अध्यक्ष चांदराई, स्वरुपसिंह राजपुरोहित भाजपा मंडल अध्यक्ष भाद्राजून, गजेन्द्रसिंह मांगलिया, भोपालसिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News