पाली सांसद चौधरी को वी सी के जरिए मंडल अध्यक्ष ने जन समस्याओं से अवगत कराया

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह



वीडियो कॉलिंग के जरिए पाली जिला सांसद पी पी चौधरी द्वारा जनसंवाद किया गया जिसमें सोजत विधायक और मंडल अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता से बातचीत की गई, जगदीश सिंह राजपुरोहित चाडवास मंडल अध्यक्ष ने कहा सरकार द्वारा चने की और मेहंदी की खरीदी नहीं हो रही है ऐसे में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सोजत से लुंडावास के बीच एस एच हाईवे 58 पर मेन रोड़ एक दारू का ठेका खुला हुआ है जिसको बंद करवाने के लिए पीपी चौधरी से अपील की और इस ठेके से आने जाने वाले  लोगों को  दारू पीकर असामाजिक तत्व के लोग परेशान करने लग गए हैं ऐसे में लोगों का रात को सोजत की और आना-जाना मुश्किल हो गया है इसलिए इस ठेके को इस जगह से हटाने के लिए सांसद से निवेदन किया,और  सोजत के पश्चिमी क्षेत्र में सभी पंचायतों में पानी की समस्या है इसलिए पानी की समस्या के निवारण हेतु आग्रह किया गया व सादुल सिंह और चक्रवर्ती सिंह ने भी सांसद महोदय से आग्रह कीया की मध्यम वर्गीय परिवारों के खाद्य सुरक्षा मैं नाम जुड़वा कर योजना के लाभार्थी बनावे, वह जवाई बांध का पानी हमारे हर घर-घर तक सुचारू रूप से पहुंचाने की मेहरबानी करावे
 इस मौके पर हरीश कुमार सीरवी, जगदीश सिंह चाडवास, शैतान सिंह,जितेंद्र सिंह, गजेंद्र ओझा, मानसिंह मालपुरिया, कमल व्यास, कमल गोयल,चांद सिह,सुरेश बीरावास, आशीष सोनी, दलपत सिंह, आदि उपस्थित रहे
और नया पुराने