लम्बे समय से गंदा पानी इकट्ठा होने से मकानों में आई दरारें



*चाकसू/संवाददाता- अशोक प्रजापत*

*चाकसू* उपखण्डं क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडोदिया मुख्यालय के आम रास्ते मे गंदा पानी जमा हो रहा है क्योंकि घरों के बाहर बनी नालियों की सफाई लगातार होने के बावजूद पानी की निकासी नहीं होने पर घरों का गंदा पानी मुख्य रास्ते में जमा हो रहा है जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मुख्य रास्ते में पानी भरने से बदबू आती है ग्रामीण रामवतार गुप्ता ने बताया कि हमारी दुकानों व मकानों में दरारे आने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है पास ही सार्वजनिक मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी भरा पानी में से गुजरना पड़ता है क्योंकि पानी लम्बे समय से इकट्ठा होने के कारण कांजी आ जाने से फिसलन और रही है ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत सरपंच को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। हमें इस महामारी के चलते कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा मंडरा रहा है
और नया पुराने

Column Right

Facebook