जसवंतपूरा राजस्थान सरकार के आदेशानुसार भारत राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत सावीधर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन सोशियल डिस्ट्रिसिंग का पालन करते हुए आयोजन किया वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी, मंत्रियों एवं जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर के पदाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति, मनरेगा योजना, टिड्डी नियंत्रण एवं जलापूर्ति प्रबंधन जैसे विषयों को लेकर चर्चा की।जिसमें कानाराम पवार ग्राम विकास अधिकारी बलवंता राम विश्नोई एएनएम मंजू थॉमस व कमला जाट एएनएम वसनाराम एलडीसी अर्जुन राम मेघवाल बृजमोहन मीणा पुष्पा शकुंतला उगम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गजेंद्र ओटसिंह देवल घेवर पारीक सुमेऱभाई कई लोग मौजूद रहे
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News