एक दर्जन पक्षी हुए घायल, आॅपरेशन थियेटर इत्यादि रूम के कई काँच टूटें !
एक आइना भारत
संवाददाता प्रकाश इन्दलिया
नागौर । कल रात्रि 9 बजे के बाद आंधी व तूफानी बारिश के कारण विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में करीब 3 लाख रूपये का नुकसान हुआ।
विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि करीब 80-90 टेन्ट की चालनियाँ फट गई व टेन्ट के पाईप उखड़े गये व मुड़ गये। वन्य जीवों के लिए जो स्टेच्यू बनाये गये थे उनके फाईबर के लगे हुए बाॅक्से टूट गये। बीमार गौवंश सुविधार्थ बनाये गये आॅपरेशन थियेटर, एक्सरे रूम, व अनुसंधान केन्द्र इत्यादि के बड़े-बड़े कई कांच फूट गये।
हाईवे पर जो होर्डिग बोर्ड थे वह भी बिखर गये। सैकड़ों पक्षी विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में रात्रि में निवास करते है, करीब एक दर्जन पक्षी जिसमें मोर, चिड़िया, कमेड़ी व कबूतर इत्यादि जो तेज अंधेड़ के कारण नीचे गिर गये और घायल हो गये। विशाल परिसर में लगे हुए बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये,नन्दा कामधेनु हेतु आरती स्थल के लगे हुए केलू भी उखड़ गये, छोटे-बड़े काफी पेड़ टूट गये।
चारा गोदाम के विशालकाय शटर क्षतिग्रस्त हुए। बड़े-बड़े टीनशेड़ के आगे मैटर लिखे हुए बड़े-बड़े होर्डिग बोर्ड भी उड़ गये। कई प्रकार के नाजूक सामान टूट जाने के कारण करीब 3 लाख रू. का नुकसान हुआ परन्तु एक भी पीड़ाग्रस्त गोवंश के खरोंच तक नहीं आई, यह ईश्वर की कृपा है।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News