मोदरान।.सायला.पानी , बिजली , कोरोना एव टिड्डी दल सहित विभिन्न विभागो के फीडबैक जानने एव आवश्यक दिशा निर्देश को लेकर वीसी में सायला उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति हॉल में शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के ग्राम स्तर से लेकर जिलाबस्टर तक के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना वायरस , मनरेगा योजना , टिड्डीदल , पानी , बिजली जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा को ग्राम स्तर के सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान ग्राम स्तर के कार्मिकों एव जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री गहलोत ने फीडबैक लिया। वही पंचायत समिति के ग्राम पंचायतो में भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ ग्राम स्तर के कार्मिक एव जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। हालांकि कई ग्राम पंचायतो में ई मित्र प्लस मशीन खराब होने के चलते लेपटॉप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंस को सुनते देखा गया। उपखण्ड मुख्यालय की पंचायत समिति हॉल में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में एसडीएम गोमती शर्मा , तहसीलदार मदाराम , बीडीओ आवडदान चारण पटवारी ग्राम सेवक सहित मौजूद रहे।
वीसी में सीएम गहलोत ने ग्राम, ब्लॉक व जिला लेवल के अधिकारियों से पानी के मुद्दे को लेकर ताजा हालातों पर फीडबैक लिया। वही सरकार द्वारा किए जाने वाले आगामी प्रयासों के बारे में बताया गया।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News