राहगीर से लूटपाट कर नकदी सहित बाईक की चाबी लेकर हुए फरार

राहगीर से लूटपाट कर नकदी सहित बाईक की चाबी लेकर हुए फरार

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/(अशोक प्रजापत)-     चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा में 12 जुलाई शाम को कानाराम मीना निवासी श्रीकिशनपुरा अपने खेत में तारबंदी करने के लिए 10000 रुपये लेकर आ रहा था।  तभी पिछे से एक कार उसका पिछा करती हुई ओवरटेक करके तुरंत कार वापस घुमकर सामने से बाईक सवार को टक्कर मारी जिससे बाईक सवार कानाराम मीणा गिर गए। कार में से 4 लोग कानाराम के साथ बन्दुक व डंडों से मारपीट करने से जिससे उसके दोनों पैर फैक्चर हो गये। पिडित को जान से मारने की कोशिश की लेकिन आसपास के लोग खेतों में कार्य कर थे वो लोग आने पर अपराधी चाबी व मेरे जेब रखें मेरे दस हजार रुपए लेकर भाग गए। पिडित कानाराम मीणा ने बताया कि बाद में पता चला कि एक अपराधी महादेवपुरा निवासी मदनलाल पुत्र गुल्ली राजपुत है दुसरा सुनने में आया है की दिलिप सिंह राजपूत है जो राजस्थान पुलिस में कार्यरत हैं अभी दो जनों का पता नहीं चल पाया है। इसका मुकदमा 12 जुलाई रात को दर्ज करवा दिया है अभी तक इसकी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी अभी भी खुले घुम रहे हैं।
और नया पुराने