कोरोना जांच के लिए 121 सैम्पल लिए
सिवाना :- अंबेडकर छात्रावास में 121 व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के लिए बाड़मेर भेजे गए! क्षेत्र में बाहर से आए प्रवासीयों एवं सिवाना में मरीजों के परिवारिक सदस्यों, सहित एसबीआई बैंक कर्मचारियों, चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के सेम्पल लिए गए! इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ शिवदत्त बोड़ा, विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह सांधू , वरिष्ठ चिकित्सा कर्मी रोशनलाल माथूर, खंगारदान राव, हवा सिंह, निरंजन नाथ, रणजीत जोशी, अमित श्रीमाली आदी मौजूद थें!
Tags
siwana