नादाना ग्राम पंचायत मेंं वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की हुई बैठक

*नादाना ग्राम पंचायत मेंं वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की हुई बैठक*
_________________________
ग्राम पंचायत राजीव गांधी केंद्र में सरपंच की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, पंचायत में होगा वृक्षारोपण कार्यक्रम
----------------------------------------

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली :नादाना ग्राम पंचायत राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सरपंच किरण राव  की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के लिए बैठक ली गयी। बैठक में ग्राम पंचायत की गोचर भूमि, राजकीय भूमि, कार्यालय, स्कूल परिसर में वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत कोरम के समक्ष विकास के प्रस्ताव लिए गए।सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव ने बताया कि ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखना, प्लास्टिक मुक्त, गंदगी का खात्मा करने के साथ ही नरेगा में अधिक से अधिक मजदूरों को काम दिलाने के प्रस्ताव लिए। नरेगा के मजदूरो को आ रही समस्याओं पर भी बैठक में चर्चा की गयी।बैठक में उपसरपंच पकाराम ने गांव के सालरीया चौराहा में पड़ी गंदगी को हटाकर सी सी रोड बनाकर सौंदर्यरीकरण सहित कई विकास कार्यो का प्रस्ताव लिया गया।

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद मीणासरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव, उपसरपंच पकाराम सीरवी, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद मीणा, वार्ड पंच हडमतसिंह खरोकडा, भूर सिंह, सुकी देवी, सोमाराम, उसव कंवर, फूलवंती देवी, संजू कंवर, जगाराम ग्रामीण में भारत सिंह, खोड मंडल उपाध्यक्ष नारायण सिंह राव, वख्ताराम, मगनसिंह, अमरसिंह, नाथूसिंह, भवानीसिंह, पत्रकार अशोक राजपुरोहित खरोकडा मौजूद रहे।
और नया पुराने