पेयजल कि पाईप लाईन बदलने को लकर जलदाय विभाग को सौपा ज्ञापन

पेयजल कि पाईप लाईन बदलने को लकर जलदाय विभाग को सौपा ज्ञापन

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

जालोर जिले के बागरा मे राजपुरोहितो के बडावास ( आतमणावास) मौहल्ले मे पेयजल कि पाईप लाईन छोटी होने कि वजह से पेयजल कि किल्लत हो रही है एवम पाईप लाईन पुरानी होने से पानी कि आपूर्ति बाधित हो रही है इस को लेकर राजपुरोहित राॅयल बडावास बागरा के मौहल्ले वासियो ने जलदाय विभाग को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपकर जलदाय विभाग से जल्दी पुरानी एवम छोटी पाईप लाईन को बदलने कि मांग कि है  तथा जल कि आपूर्ति फिलहाल  सप्ताह मे एक बार जो रही है इसलिए पेयजल कि किल्लत को रोकने के लिए सप्ताह मे दो बार जलापूर्ति विभाग से कि  ज्ञापन कि एक प्रति ग्राम पंचायत बागरा के सरपंच को भी सौपी इस अवसर पर भंवरसिह , गोपालसिह , बगसिह , केसरसिह, गणपतसिह, हरिसिह , नारायणसिह , रमेशदास  , रमेशकुमार मौजूद थे ।

और नया पुराने