एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र में लगातार किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है पहले ही फसलों ने धोखा दे दिया लेकिन बचाकुचा पशुओं के चारे में लगातार आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है वही शुक्रवार दो अलग-अलग जगह पशुओं के चारे में आग लग जाने के कारण पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। कोटखावदा में बाहरदरी निवासी पून्या माली की 4 ट्रॉली ज्वार की कडबी जली , चाकसू में रामनिवास ढेर की ढाणी निवासी रामस्वरूप शर्मा (छान्देल कलां) के खेत में रखी बाजरे की कडबी जलकर राख हुई। जिससे किसानोें में काफी निराशा नजर आ रही है सूचना पर मौके पर दमकल पहुंचकर आग बुझाने में जुटी। वहीं दमकल चालक हरपाल सिंह, फायरमैन बाबूलाल जांगिड़, नितिन खींची ने बताया कि आग भयंकर होने के कारण पशुओं का चारा जलकर बिल्कुल राख हो गया। छान्देल कलां उपसरपंच संतरा देवी ने मौका मुआयना करते हुए बताया कि कम से कम 80 मण चारा जलकर राख होने से किसान काफी निराश नजर आया।
Tags
chaksu