एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र के आसपास की आशा सहयोगिनियों ने कोटखावदा तहसीलदार व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए अपनी समस्या बताई। आशा सहयोगिनियों ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कम मानदेय पर हजारों आशा कार्यकर्ता है वर्तमान समय में भी कोरोना जैसी महामारी में हजारों आशाओं ने अपने क्षेत्र में कार्य किया। अतः सरकार में आने से पूर्व माननीय मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया था कि मानकर्मी एवं संविदाकर्मी (संबंधित आशा सहयोगिनी) को स्थाई किया जाएगा। किंतु 2 वर्ष पूरे हो जान जा रहे हैं केवल सूचना का आदान प्रदान हो रहा है सभी आशा सहयोगिनियों में निराशा उत्पन्न हो रही है आशा सहयोगिनियों ने कहां कि हमारी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की चेष्टा करें एवं मुख्यमंत्री को उनके द्वारा किए गए वादों को पूरा करने करने के अवगत कराया जाए। मौके पर सज्जन, रेखा, राजकुमारी, सूरज, ललिता, निर्मला, सीमा, सहित आशा सहयोगिनिया मौजूद रहीं।
Tags
chaksu