चामुंडा गरबा मंडल हरियाली की बैठक में गरबा महोत्सव को स्थगित करने का लिया निर्णय


एक आईना भारत 

उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती  हरियाली गांव में चामुंडा गरबा मंडल की बैठक गुरुवार शाम को रामदेवजी मंदिर में रखी गई।
जिसमें नवरात्रि आगाज कार्यक्रम के तहत गरबा महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया।
एवं कोविड-19 के प्रकोप के कारण गरबा महोत्सव स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष नारायण मीणा ने बताया कि हर वर्ष आयोजित होने वाला नवरात्रि आगाज कार्यक्रम  गरबा महोत्सव कार्यक्रम को कोरोना महामारी को देखते हुए बैठक का आयोजन कर सर्वसम्मति से स्थगित करने का निर्णय लिया गया ।
कोरोना के बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानी रखने की चर्चा की गईं। इस मौके पर नारायण मीणा,दिनेश मीणा,गणेश कुमार,सुरेशकुमार,कानाराम,रमेश कुमार,सुजाराम देवासी,पारस कुमार,कपिल कुमार समेत कई चामुंडा मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने