अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला कलक्टर ने दिव्यांगजनों को किया सम्मानित


अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला कलक्टर ने दिव्यांगजनों को किया सम्मानित

जालोर ( श्रवण कुमार ) अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विशेष दिव्यांगजनों को 2 ट्राई साईकिल, 1 व्हील चेयर, 1 बैशाखी, 1 श्रवण यंत्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. करतारसिंह मीना ने बताया कि कार्यक्रम में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा प्रथम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति ठाकराराम मेघवाल को उनके उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य के लिए 10 हजार रूपये, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस में मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, सहायक निदेशक डॉ. करतारसिंह मीना, दिलीप कुमार मेवाड़ा, नीरज सिंह राजावत, रवि कुमार महावर व दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
और नया पुराने