रात के सन्नाटे में उड़ाई बाइक, पुलिस गश्त पर उठे सवाल, “लगता है कि किसी संगठित गिरोह ने इलाके में पैर पसारे हैं
सुमेरपुर (तखतगढ़ रिपोर्ट सोहन सिंह रावणा) – सुमेरपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात संजय नगर के एक मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। यह वारदात इतनी तेज और सुनियोजित थी कि चोर मिनटों में वाहन लेकर फरार हो गए। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे चोरी की पूरी प्रक्रिया सामने आ गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह घटना रात लगभग 2:27 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात युवक साफ दिखाई दे रहे हैं, जो बड़ी चतुराई और सावधानी से बाइक को उठाकर ले जाते हैं। सुबह जब परिजनों ने देखा तो वाहन गायब था। मोहल्ले में खोजबीन करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।
ये है मामला
पीड़ित बाबुखा खां, निवासी संजय नगर, ने बताया कि उनकी टी.वी.एस. विक्टर बीएस-4 (रजिस्ट्रेशन नंबर RJ-22 NS-1993) मोटरसाइकिल, जो ब्लैक-व्हाइट रंग की थी, रात को घर के बाहर हेडलॉक लगाकर खड़ी की गई थी। उन्होंने कहा, “सुबह जब मैं बाहर आया तो बाइक नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज देखकर ही हमें चोरी का पूरा सच पता चला। हम चाहते हैं कि पुलिस जल्दी कार्रवाई करे और आरोपियों को गिरफ्तार करे।” स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएँ हो रही हैं। कई वारदातें इसी मोहल्ले और आसपास के इलाके में दर्ज की जा चुकी हैं। ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए हैं और कहा कि यदि सतत और प्रभावी गश्त की जाए तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।
लगता है कि किसी संगठित गिरोह ने इलाके में पैर पसारे हैं !
एक स्थानीय निवासी ने कहा, “लगता है कि किसी संगठित गिरोह ने इलाके में पैर पसारे हैं। चोरी की वारदातें सुनियोजित और मिनटों में पूरी हो जाती हैं। इससे लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।” पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें और अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें। पीड़ित परिवार और मोहल्ले के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखाए और आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए। उनका कहना है कि अगर ऐसे मामलों पर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में अपराधी और अधिक हिम्मत कर सकते हैं।