अवैध हथियार रखने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की देशी टोपीदार बंदूक

 अवैध हथियार रखने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की देशी टोपीदार बंदूक

भाद्राजून।
भाद्राजून थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध देशी टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एकनाली देशी बंदूक मय गज बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा के निर्देश और वृताधिकारी आहोर रामप्रताप सिंह (आरपीएस) के सुपरविजन में थाना स्तर पर “अवैध हथियार धरपकड़ अभियान” चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थानाधिकारी भंवरलाल (निपुण) के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।

पुलिस टीम ने 25 अक्टूबर 2025 को मानपुरा आबादी क्षेत्र में दबिश दी, जहां संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर मुल्जिम दरगाराम पुत्र रावताराम बावरी (उम्र 55 वर्ष), निवासी बावरियों का वास, मानपुरा (थाना भाद्राजून) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी टोपीदार एकनाली बंदूक और गज बरामद किए गए।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास हथियार रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। इस पर पुलिस ने अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध हथियारों के प्रसार पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

कार्यवाही में शामिल टीम :
सउनि लालाराम, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, बेचराराम, छगनलाल एवं चालक कानि. सहित पुलिस थाना भाद्राजून की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई अंजाम दी।

और नया पुराने

Column Right

Facebook