खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निरीक्षण कर लिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा




एक आईना भारत

खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निरीक्षण कर लिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा

जोधपुर ग्रामीण :-सेतरावा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेरगढ़ डां धीरज बिस्सा ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेतरावा का निरक्षण किया निरीक्षण के दौरान डां धीरज बिस्सा ने चिकित्सा अधिकारी व कार्मिकों को क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए संचालित समस्त गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन करने को कहा डां बिस्सा ने चिकित्सा संस्थान मे दवाइयां उपकरणों आदि उपलब्ध संसाधनों की स्थिति के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की उन्होंने सीएसची स्थिर पर बने कोविड सेन्टर मे भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे मे मरीजों से हाल जाने कोविड सेन्टर की व्यवस्था देखकर बीएसएमओं डां धीरज बिस्सा बहुत खुश हुए सेन्टर मे तीन मरीज भर्ती है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेतरावा की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपने कार्मिकों की थपथपाई पीठ ब्लॉक बीसीएमओ डां धीरज बिस्सा ने यहां स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रभारी ,चिकित्सा अधिकारी और समस्त सीएचसी स्टाफ की प्रशंसा की इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डां अश्विनी उपाध्याय नर्सिंग स्टाफ भगवान सिंह ,नारायणसिंह शेरगढ़, कम्प्यूटर आपरेटर रतनसिंह राठौड़ , वाहन चालक चन्द्रवीरसिंह आदि मौजूद थे।
और नया पुराने