भाजपा महिला जिलाध्यक्ष कंवर का हुआ सम्मान



भाजपा महिला जिलाध्यक्ष कंवर का हुआ सम्मान

महिलाओं के सम्मान के लिए हरदम रहूंगी तैयार:-कंवर

मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे में भाजपा की नवनियुक्त महिला जिलाध्यक्ष मनोहर कंवर का भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने भव्य स्वागत किया । यहाँ भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष खीमाराम ढारिया व ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हेमन्त चौधरी गादाणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कंवर का बीजेपी का दुप्पटा ओढ़ाकर व माला भेंट कर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कंवर ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है में उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को मजबूती प्रदान करने के लिए वो हमेशा प्रयासरत रहेंगी । कंवर ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान सरकार महिला सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही कर रही है इसी का नतीजा है कि प्रदेश में महिला अत्याचार बढ़ रहे है उन्होंने कहा कि महिलाएं हर कार्य मे पुरुषों के बराबर है। इससे पूर्व भी जिलाध्यक्ष कंवर का ग्रामीणों ने खारिया सोढा में भी भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम के दौरान रायपुर के पूर्व प्रधान जीवनसिंह बांसिया,जनप्रतिनिधि लक्ष्मणदास सावलानी,तेजसिंह सोढा,नारायणलाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
और नया पुराने