आवारा कुत्तों के द्वारा हमले में घायल हुए हिरण को बालेसर रेस्क्यू फोर्स को सुपुर्द किया




एक आईना भारत

आवारा कुत्तों के द्वारा हमले में घायल हुए हिरण को बालेसर रेस्क्यू फोर्स को सुपुर्द किया

जोधपुर ग्रामीण :- सेखाला तहसील की पंचायत समिति चामू के ग्राम गुमाननगर में कुछ आवारा कुत्तों के एक हिरण को बुरी तरह घायल कर दिया जगह जगह से उसको काट लिया कुत्तों के द्वारा दबोचे हिरण को भंवरसिंह राठौड़ व भरतपालसिंह ने पीछा करके बड़ी मुश्किल  से हिरण की जान बचाई तत्पश्चात उन्होंने राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कोषाध्यक्ष भंवरसिंह भाटी व मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह राठौड़ से संपर्क करके बालेसर रेस्क्यू फोर्स को सूचना देकर घायल हिरण को बालेसर रेस्क्यू फोर्स टीम को सुपुर्द किया इस मौके पर महेंद्रसिंह राठौड़, दशरथसिंह, नवरत्नसिंह, युवराजसिंह, सवाईसिंह सिसोदिया अन्य लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने