बाड़मेर में लगे पूर्व विधायक मेवाराम जैन के कथित-अश्लील वीडियो के पोस्टर परिषद के कर्मचारियों ने हटाए; मेवाराम बोले- विरोधियों ने की नीचता की

 बाड़मेर में लगे पूर्व विधायक मेवाराम जैन के कथित-अश्लील वीडियो के पोस्टर

परिषद के कर्मचारियों ने हटाए; मेवाराम बोले- विरोधियों ने की नीचता की पराकाष्ठा

बाड़मेर। कांग्रेस में हाल ही में वापसी करने वाले बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन को लेकर सियासी विवाद गहराता जा रहा है। एक ओर उनके समर्थक शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं और जगह-जगह स्वागत होर्डिंग्स लगा रहे हैं, तो दूसरी ओर शहर में पूर्व विधायक के कथित-अश्लील वीडियो से जुड़ा फोटो लगाकर कई पोस्टर और बैनर टांग दिए गए। इन पोस्टरों में लिखा गया – “बाड़मेर हुआ शर्मसार, महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी बाड़मेर की कांग्रेस, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं।” पोस्टर के नीचे “जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा” का नाम अंकित किया गया है।



परिषद ने तुरंत हटवाए पोस्टर

सुबह नगर परिषद के कर्मचारियों को घटना की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी पोस्टरों को हटा दिया। परिषद के कर्मचारी ने बताया कि ये पोस्टर बिना अनुमति के लगाए गए थे। नगर परिषद से इन्हें हटाने के आदेश दिए गए थे। हालांकि, किसने और कब इन्हें लगाया, इसका पता नहीं चल पाया है।

जिलाध्यक्ष बोले- मुझे जानकारी नहीं

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि संगठन इस संबंध में जानकारी जुटा रहा है।



पूर्व विधायक मेवाराम जैन का पलटवार

पूर्व विधायक जैन ने इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा – “जब कोर्ट ने सारे आरोपों को फर्जी बताते हुए मुझे क्लीन चिट दे दी है, तब भी विरोधियों ने ये नीच हरकत की है। मेरे खिलाफ फर्जी वीडियो बनवाए गए और अब उसी के सहारे मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यह नीचता की पराकाष्ठा है।”

20 महीने बाद कांग्रेस में वापसी

गौरतलब है कि मेवाराम जैन को 7 जनवरी 2024 को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। वे लगभग 20 महीने तक पार्टी से बाहर रहे। अनुशासन समिति ने 22 सितंबर 2025 को उनकी वापसी का फैसला किया। इसके बाद 24 सितंबर को ही कई नेता दिल्ली पहुंच गए थे और औपचारिक रूप से जैन की कांग्रेस में घर वापसी हो गई।

अब वे आज बाड़मेर पहुंच रहे हैं, जहां उनके समर्थक भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच विरोधियों द्वारा लगाए गए पोस्टरों ने पार्टी के भीतर हलचल और तेज कर दी है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook