शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बोले— “आप अगला विधानसभा चुनाव जरूर लड़ना, मैं मजबूती से साथ खड़ा रहूंगा”
बाड़मेर।
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ओसियां (जोधपुर) में आयोजित भजन संध्या के मंच से भजन गायक प्रकाश माली को अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि प्रकाश माली चुनाव लड़ेंगे तो वे पूरे मजबूती के साथ उनके साथ खड़े रहेंगे।
शनिवार आधी रात को ओसियां माता मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें विधायक भाटी विशेष रूप से पहुंचे, जहां युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंच पर भजन गायक प्रकाश माली भी मौजूद रहे।
"किस्मत कमजोर रही, अगली बार हिम्मत करना"
भाटी ने अपने संबोधन में कहा—
"विधानसभा चुनाव के दौर में हमने और प्रकाश माली ने साथ संघर्ष किया था। किस्मत हमारी भी कमजोर रही और भाई प्रकाश माली की भी कमजोर रही। उस समय इनके पोस्टर तक लग गए थे, लेकिन टिकट नहीं मिला। आज मां के दरबार से कहकर जा रहा हूं— अगली बार हिम्मत करना, आपका भाई रविंद्र आपके साथ मजबूती से खड़ा मिलेगा।"
उन्होंने आगे कहा कि मंच पर मौजूद सभी लोगों और समाज की भी यही मांग है कि प्रकाश माली चुनावी मैदान में उतरें। “चुनाव लड़ने पर ही असली राजनीति की समझ आती है।"
टिकट के समय हुआ था विवाद
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले रविंद्र सिंह भाटी ने बीजेपी जॉइन की थी। उस समय वे शिव सीट से और प्रकाश माली पचपदरा सीट से टिकट के दावेदार थे। बताया जाता है कि माली का टिकट लगभग तय हो गया था और बालोतरा में समर्थकों ने उनके पोस्टर तक लगा दिए थे। लेकिन अंत में पार्टी ने टिकट पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी के बेटे डॉ. अरुण चौधरी को दे दिया।
इधर, टिकट न मिलने से नाराज़ होकर रविंद्र सिंह भाटी ने बागी रुख अपनाया और शिव से चुनाव लड़कर जीत हासिल की।
लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हैं माली
भजन गायक प्रकाश माली लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच भी साझा कर चुके हैं और उन पर विशेष सांग भी बना चुके हैं।