#Jalore : 69वीं जिला स्तरीय जुडो व जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन – विजेताओं ने लहराया परचम

 69वीं जिला स्तरीय जुडो व जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन – विजेताओं ने लहराया परचम 



जालोर (उजीर सिलावट) शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित 69वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा जुडो और जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में जिला प्रमुख राजेश गोयल मुख्य अतिथि, जिला शिक्षा अधिकारी भंवरलाल परमार विशिष्ट अतिथि एवं एसीबीईओ जब्बर सिंह देवड़ा उपस्थित रहे।

 प्रतियोगिता के परिणाम : 

 जुडो प्रतियोगिता- 

17 वर्ष (बालिका वर्ग) – प्रथम: विवेक विद्या मंदिर सांचौर, द्वितीय: विद्या भारती स्कूल जालोर, तृतीय: एसवीएम भाद्राजून

19 वर्ष (बालिका वर्ग) – प्रथम: रा.उ.मा.वि. हरजी, द्वितीय: विवेक विद्या मंदिर सांचौर

17 वर्ष (बालक वर्ग) – प्रथम: एसवीएम भाद्राजून, द्वितीय: रा.उ.मा.वि. चौराउ

19 वर्ष (बालक वर्ग) – प्रथम: एसवीएम, द्वितीय: विद्या भारती स्कूल जालोर


 जिम्नास्टिक प्रतियोगिता

  1. 17 वर्ष (बालक वर्ग) – प्रथम: रा.उ.मा.वि. कोटड़ा, द्वितीय: सुभाष स्कूल गुंदाऊ, तृतीय: विद्या भारती स्कूल जालोर
  2. 19 वर्ष (बालक वर्ग) – प्रथम: रा.उ.मा.वि. कोटड़ा, द्वितीय: रा.उ.मा.वि. बैरठ
  3. 17 वर्ष (बालिका वर्ग) – प्रथम: अमर उ.मा.वि. रंगाला, द्वितीय: सुभाष स्कूल गुंदाऊ
  4. 19 वर्ष (बालिका वर्ग) – प्रथम: अमर उ.मा.वि. रंगाला, द्वितीय: सुभाष स्कूल गुंदाऊ

 समारोह व समापन

प्रतियोगिता संयोजक उदय सिंह चौहान ने पूरी प्रतियोगिता की जानकारी प्रस्तुत की। विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेन्द्र नाग ने निर्णायकों, खिलाड़ियों व टीम प्रभारियों को शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। अंत में विद्यालय निदेशक के.एन. भाटी ने प्रतियोगिता के सफल व सुचारू संचालन हेतु सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच दिया बल्कि जिले के खेल जगत में एक नई ऊर्जा का संचार भी किया।

और नया पुराने

Column Right

Facebook