Jalore, Sayla : नया बस स्टैंड के पास किरण स्टोर में लगी भीषण आग, प्रशासन व ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

 नया बस स्टैंड के पास किरण स्टोर में लगी भीषण आग, प्रशासन व ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला



आग बुझाने के बाद पहुची फायरब्रिगेड, व्यापारी बंधु और ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड की माँग की

सायला ( प्रियंक दवे) ।  कस्बे के नया बस स्टैंड के पास स्थित अमर किरण स्टोर में अचानक भीषण आग लगी । आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की आशंका शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है I 

घटना का समय व हालात

दुकान लिक केशर सिंह पुत्र टिक्म सिंह ने कहा - आग करीबन रात 9 बजकर 15 मिनट पर लगी। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोगों ने धुआँ व लपटें देखकर शोर मचाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।



प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में करने के प्रयास शुरू किए । साथ ही उपखंड अधिकारी सुरजभान बिश्नोई और तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने तुरंत फायरब्रिगेड को सूचना दी गई I 

ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से आग नियंत्रण

ग्रामीणों और प्रशासन ने फायरब्रिगेड की इंतजार नहीं करा और तुरंत पानी के ट्रेक्टरो की सहायता से आग पर नियंत्रण पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन प्रशासन व ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। 


नुकसान और आगे की जांच

फिलहाल आगजनी में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलने की आशंका है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन ने आग के सही कारण और नुकसान का आंकलन करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में दहशत

घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। सभी ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ करने की मांग की है। 

ग्रामीणों व व्यापारी संघठन की मांग

राष्ट्रीय व्यापार संगठन कैट ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल राजपुरोहित व व्यापारी बंधु द्वारा अमर किरणा स्टोर सायला में अचानक भीषण आग लग गई । आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पानी के टैंकरों व लोगो द्वारा आग पर काबू पाया । आग पर काबू पाने के बाद पहुंची फायरब्रिगेड, क्षेत्र में फायरब्रिगेड की समय पर उपलब्धता नहीं होने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया, इस घटना के बाद व्यापारियों के संगठन और ग्रामीणों ने सायला उपखंड अधिकारी को फायरब्रिगेड की व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।

आग बुझाने में सहयोग व मौजूद रहे

राष्ट्रीय व्यापार संगठन कैट ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल राजपुरोहित, पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित, हबीब खान, विक्रम सिंह राव, रमेश आचार्य, पत्रकार सुमेर सिंह, जाकिर खान, बूटा सिंह रावना, रामू भाई मद्रासी, हारदाना राम देवासी, नरपत घांची, भीम सिंह भाटी, शिवदान सिंह भाटी, सुरेंद्र सिंह रावना, बाबूलाल घांची, कांतिलाल माली, दाऊद खान, कपिल त्रिवेदी, जगदीश राजपुरोहित, प्रियंक दवे, संदीप दवे एवं अन्य कई लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने में पूरा सहयोग दिया। ऐसे लोगों सैल्यूट है एवं प्रशासन से निवेदन है कि इन्हें सम्मानित किया जाए I

और नया पुराने

Column Right

Facebook