कुचामन सिटी में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात: जिम में एक्सरसाइज कर रहे बिजनेसमैन को गोली मारकर हत्या, रोहित गोदारा गैंग पर शक

 कुचामन सिटी में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात: जिम में एक्सरसाइज कर रहे बिजनेसमैन को गोली मारकर हत्या, रोहित गोदारा गैंग पर शक

सुबह 5:40 बजे की घटना, CCTV में कैद हुआ हमलावर; व्यापारियों में दहशत, शहर बंद



कुचामन सिटी (डीडवाना-कुचामन)। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। स्थानीय बिजनेसमैन रमेश रुलानिया की जिम में एक्सरसाइज करते समय अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद रुलानिया को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद पूरे शहर में दहशत और आक्रोश फैल गया है।

सुबह-सुबह जिम में दाखिल हुआ हमलावर, CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

घटना मंगलवार सुबह करीब 5:40 बजे स्टेशन रोड स्थित शिवाय जिम की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजनेसमैन रमेश रुलानिया रोज की तरह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति जिम के फर्स्ट फ्लोर पर बने एक्सरसाइज हॉल में घुसा, और सीधे रुलानिया की तरफ बढ़ा।
CCTV फुटेज में आरोपी को जिम में प्रवेश करते और कुछ सेकंड बाद गोली चलाते हुए देखा गया है। गोली लगते ही रुलानिया जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद अन्य लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।



होटल और बाइक शोरूम के मालिक थे रमेश रुलानिया

रमेश रुलानिया शहर के जाने-माने बिजनेसमैन थे। वे एक होटल और बाइक शोरूम का संचालन करते थे। व्यवसाय के साथ-साथ वे सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय थे। उनकी अचानक हुई हत्या से न सिर्फ व्यापारिक समुदाय, बल्कि पूरा शहर सदमे में है।

कुछ दिन पहले मिली थी फिरौती की धमकी

सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले ही रमेश रुलानिया को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से फिरौती की धमकी मिली थी। यह धमकी फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थी। पुलिस को आशंका है कि हत्या का संबंध उसी धमकी से जुड़ा हो सकता है।
इसी गैंग ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली थी।

बाजार बंद, थाने के बाहर धरना

वारदात के बाद शहर के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सारा बाजार बंद हो गया, और सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और नागरिक थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पुलिस की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है।



पुलिस जांच में जुटी, कई टीमें गठित

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जिम और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज जब्त किए हैं।
SP ने बताया कि हमलावर की पहचान के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, और आसपास के जिलों में नाकाबंदी कर दी गई है।


कौन है कुख्यात रोहित गोदारा, जिससे जुड़ी बताई जा रही हत्या

  • रोहित गोदारा, मूल रूप से बीकानेर जिले के लूणकरणसर का निवासी है।

  • असली नाम रावताराम स्वामी है।

  • राजू ठेहट मर्डर केस का मास्टरमाइंड।

  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम जुड़ा।

  • करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी इसी ने ली थी।

  • लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से इसका सीधा संबंध है।

  • इस पर 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

  • 13 जून 2022 को यह दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया, और अब पुलिस को शक है कि वह पुर्तगाल या अमेरिका से अपना गिरोह ऑपरेट कर रहा है


पुलिस ने कहा — “फिरौती कनेक्शन की जांच जारी”

डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में फिरौती कनेक्शन की बात सामने आई है।
“हमले में इस्तेमाल हथियार और हमलावर की पहचान के लिए टीमें काम कर रही हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा,” उन्होंने कहा।

और नया पुराने

Column Right

Facebook