संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बंबोर मंडल में विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन आयोजित


जोधपुर ग्रामीण - मरुधर आईना 

(मदनसिंह राजपुरोहित)

बंबोर - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बंबोर मंडल द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन का आयोजन किया गया।मंडल कार्यवाह खंगारराम भांबू ने बताया कि पथ संचलन का शुभारंभ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बंबोर पुरोहितान के प्रांगण से हुआ,जो ग्राम के विभिन्न मार्गों से होता हुआ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बंबोर दर्जियां में शस्त्र पूजन एवं बौद्धिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।ग्रामवासियों ने हर गली और घर के आगे रंगोली बनाकर व पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। पूरे ग्राम में उत्सव जैसा वातावरण देखने को मिला। बंबोर मार्केट में भी दुकानदारों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।पथ संचलन के पश्चात आयोजित शस्त्र पूजन एवं बौद्धिक कार्यक्रम में संत जगदीश राम महाराज (श्री राम नाम आश्रम, पोपावास) एवं उनके शिष्य राममनोहर दास शास्त्री का संत सानिध्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ.धर्माराम पूनिया, कैंसर विशेषज्ञ, एम्स जोधपुर तथा मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर विभाग के विभाग शारीरिक प्रमुख श्री मिश्रीलाल प्रजापत उपस्थित रहे।मुख्य वक्त मिश्रीलाल प्रजापत ने संघ की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए संघ द्वारा चलाए जा रहे विविध अभियानों का उल्लेख किया।उन्होंने संघ के पंच परिवर्तन – कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक शिष्टाचार, सामाजिक समरसता एवं स्वदेशी – के पांचों बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री बाबू सिंह राजपुरोहित ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर तिवरी खंड कार्यवाह मूलाराम साई,केरू उपखंड कार्यवाह रविंद्र भंवरिया,तिंवरी खंड समरसता संयोजक जगदीश गहलोत, तिवरी खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख ललित गहलोत,सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में तथा अनेक ग्रामवासी उत्साहपूर्वक सहभागी बने।
और नया पुराने

Column Right

Facebook