राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे खिलाड़ियों का किया भव्य स्वागत व सम्मान


जोधपुर ग्रामीण 

मरुधर आईना - शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में यशवंत बाल विद्या मंदिर आगोलाई के 9 बालक-बालिकाओं का राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में जोधपुर जिले की टीम से चयन होने के उपरांत बूंदी में आयोजित अंडर 17 व 19 बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता, अंडर 14 बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में डीडवाना- कुचामन तथा अंडर 17 बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता परबतसर, नागौर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में जोधपुर जिले की टीम से खेलते हुए भाग लेकर वापिस स्कूल लौटने पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया|स्कूल संचालक सुमेरराम पूनिया ने बताया कि जोधपुर जिले की अंडर 14 बालक वर्ग की खो-खो टीम में श्याम व कृष्ण कुमार , अंडर 17 बालक वर्ग में की खो-खो टीम में सवाई,अंडर 17 बालिका वर्ग की खो-खो टीम में रविना,सुमित्रा,गजल व कृष्णा व अंडर 19 बालिका वर्ग की खो-खो टीम में रविना सुपुत्री सेवाराम का चयन जोधपुर जिले की टीम में हुआ था|राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करके वापिस स्कूल लौटने पर सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत व सम्मान करके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी|
और नया पुराने

Column Right

Facebook