pali : सलोदरिया फायरिंग प्रकरण का 24 घंटे में पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

 सलोदरिया फायरिंग प्रकरण का 24 घंटे में पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से पिस्टल और खाली कारतूस बरामद; पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बढ़ा आमजन का विश्वास




(रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़)

तखतगढ़। सुमेरपुर सदर थाना क्षेत्र के ग्राम सलोदरिया में रविवार रात्रि हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की तत्परता और दक्षता का परिचय मिला है। पुलिस अधीक्षक पाली आदर्श सिंधू के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने आरोपी राजवर्धनसिंह उर्फ राजवीरसिंह पुत्र कालूसिंह निवासी बड़गांव, थाना शिवगंज, जिला पाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल और एक खाली कारतूस केस बरामद किया है।


घटना का विवरण

रविवार रात्रि सलोदरिया गांव में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का गहन निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

घटना में आमलिया निवासी पुष्पेन्द्रसिंह राजपूत गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे प्रारंभिक उपचार के बाद एम.डी.एम. अस्पताल, जोधपुर रेफर किया गया।


विशेष टीम ने की सराहनीय कार्रवाई

इस गंभीर वारदात के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा, वृताधिकारी सुमेरपुर जितेन्द्रसिंह राठौड़, थानाधिकारी सुमेरपुर सदर भगाराम, थानाधिकारी सुमेरपुर रविन्द्रसिंह खींछी, थानाधिकारी तखतगढ़ प्रवीण एवं साइबर सेल प्रभारी गौतम आचार्य शामिल थे।

टीम ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दस्तयाब किया।


आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में आरोपी राजवर्धनसिंह ने स्वीकार किया कि उसी ने अवैध पिस्टल से फायरिंग की थी, जिसमें पुष्पेन्द्रसिंह घायल हुआ। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या 180/2025 दर्ज कर धारा 109(1) बी.एन.एस. एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से आगे की गहन पूछताछ की जा रही है।


पुलिस की तत्परता पर जनता ने जताया भरोसा

पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना देखी जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने अपराधियों को सख्त संदेश दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

और नया पुराने

Column Right

Facebook