Jalore : दिनदहाड़े मकान में घुस रहे थे 2 युवक, ग्रामीणों ने पीछा कर 7 किमी दूर पकड़ा तातोल में भीड़ ने की पिटाई, एक घंटे तक पुलिस की गाड़ी घेरकर रखा

 दिनदहाड़े मकान में घुस रहे थे 2 युवक, ग्रामीणों ने पीछा कर 7 किमी दूर पकड़ा

तातोल में भीड़ ने की पिटाई, एक घंटे तक पुलिस की गाड़ी घेरकर रखा

जालोर (उजीर सिलावट)। जालोर जिले के तातोल गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने चोरी की आशंका में दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद एक घंटे तक पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।



सीकवाड़ा में सूने मकान में घुसे युवक

रामसीन थानाधिकारी मोहनलाल कुमावत ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे थाना क्षेत्र के सीकवाड़ा गांव में दो युवक चोरी के इरादे से एक सूने मकान में घुस गए। संदिग्ध युवकों की पहचान मोहम्मद आसीफ और सुरेश कुमार माली (निवासी- आबूरोड़, सिरोही) के रूप में हुई है। मकान में हलचल होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक बाइक से भाग निकले।

7 किमी दूर तातोल में की घेराबंदी

ग्रामीणों ने चोरी की आशंका पर बाइक से दोनों का पीछा किया। करीब 7 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद तातोल गांव में घेराबंदी की गई। रास्ता भटकने पर दोनों युवक एक मोहल्ले में घुस गए, जहां ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने दोनों की धुनाई कर दी।



पुलिस की गाड़ी को ग्रामीणों ने घेरा

घटना की सूचना पर रामसीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। लेकिन ग्रामीण तुरंत मुकदमा दर्ज करने और पूरी जानकारी देने की मांग पर अड़ गए। करीब एक घंटे तक गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर रखा। बाद में थानाधिकारी मोहनलाल कुमावत, सीकवाड़ा के मगाराम चौधरी, तातोल सरपंच पांचाराम चौधरी और सहायक ग्रामसेवक उत्तमसिंह काबावत ने समझाइश कर स्थिति को शांत कराया। इसके बाद पुलिस आरोपियों को थाने ले गई।

मेडिकल करवाकर हिरासत में लिया

थानाधिकारी मोहनलाल कुमावत ने बताया कि भीड़ की पिटाई में घायल हुए दोनों युवकों का मेडिकल करवाकर धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है। देर रात को मकान मालिक जेठाराम ने चोरी के प्रयास की लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है।



और नया पुराने

Column Right

Facebook