जालोर में सनसनी: भाई पर पिस्टल तानकर युवक का किडनैप, 43 लाख की फिरौती मांगी
भीनमाल। जालोर जिले के भीनमाल क्षेत्र में मंगलवार रात को गरबा देखकर लौट रहे एक युवक का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने युवक के भाई की कनपटी पर पिस्तौल तानकर उसे कार से बाहर निकाला और अपने साथ ले गए। बाद में अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 43 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने नाकाबंदी कर जिले की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरतनी शुरू कर दी है।
सुनसान सड़क पर रोकी गाड़ियां और बनाया निशाना
दांतीवास गांव निवासी करण सारण ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे वह अपने भाई भंवरलाल (27) पुत्र आधूराम और तीन अन्य साथियों के साथ गरबा देखकर घर लौट रहे थे। वे कार से दांतीवास लौट रहे थे। रास्ते में पूनासा की ढाणी के पास सुनसान जगह पर आगे चल रही एक क्रेटा गाड़ी अचानक रुक गई। इसके चलते उनकी कार धीमी करनी पड़ी। तभी पीछे से आ रही एक सफेद कैंपर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर के बाद क्रेटा और कैंपर से 10 से 12 लोग बाहर निकले। इनमें से एक ने करण सारण की कनपटी पर पिस्टल तान दी। परिवार को धमकाकर अपहृत युवक भंवरलाल को गाड़ी से खींचकर ले गए।
रात 1 बजे आया फिरौती का फोन
परिजनों ने बताया कि घटना के करीब एक घंटे बाद रात 1 बजे अपहरणकर्ताओं का फोन आया। उन्होंने भंवरलाल को छोड़ने के एवज में 43 लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने की नाकाबंदी
सूचना मिलते ही भीनमाल थाना प्रभारी एसआई गनी मोहम्मद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रात में ही इलाके की नाकाबंदी कर सीमाओं पर सख्त चौकसी शुरू की। आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। एसआई गनी मोहम्मद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में पूरी ताकत से जुटी है।
बेंगलुरु में कारोबार, भाई भी 10 दिन से लापता
अधिवक्ता श्रवण कुमार ढाका ने बताया कि अपहृत भंवरलाल अपने बड़े भाई मनोहरलाल के साथ बेंगलुरु में स्टील की रैलिंग और पाइप की दुकान चलाता है। भंवरलाल करीब एक महीने पहले गांव आया था। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में मनोहरलाल की कुछ लोगों से बहस और विवाद हुआ था। यही कारण माना जा रहा है कि इस अपहरण की साजिश उसी विवाद से जुड़ी हो सकती है। खास बात यह है कि पिछले 10 दिन से बड़ा भाई मनोहरलाल भी लापता है।
परिवार और गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद से अपहृत युवक के परिजनों की हालत खराब है। भंवरलाल के माता-पिता और परिजन सदमे में हैं। परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई और दो बहनें हैं। पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को जल्द पकड़ने और सुरक्षित रूप से युवक को छुड़ाने की मांग की है।