गुडा दुर्गादास में भैरुजी महाराज मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब दो दिवसीय मेले में वरघोड़ा, भजन संध्या और महाप्रसादी से गूंजा वातावरण

 गुडा दुर्गादास में भैरुजी महाराज मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

दो दिवसीय मेले में वरघोड़ा, भजन संध्या और महाप्रसादी से गूंजा वातावरण



रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़

कीरवा, । निकटवर्ती गुडा दुर्गादास गांव स्थित भैरुजी महाराज देवल पर वार्षिक दो दिवसीय मेला धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और मंदिर परिसर “जय भैरु बाबा की” के जयकारों से गूंज उठा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में धोक लगाकर सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की।



ढोल-घमाकों के साथ निकला वरघोड़ा

मेले की शुरुआत सुबह महाप्रसादी लाभार्थियों एवं ग्रामीणों द्वारा निकाले गए वरघोड़े से हुई। वरघोड़े में ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच श्रद्धालु झूम उठे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर वरघोड़े का स्वागत किया गया। इस दौरान युवाओं ने डीजे की धुन पर नृत्य किया, तो महिलाओं ने मंगल गीतों की स्वर लहरियां बिखेरीं।


ध्वजा चढ़ाई और लापसी का भोग

भैरु बाबा देवल पर विशेष पूजा-अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई गई और लापसी का भोग लगाया गया। इसके साथ ही मेले की विधिवत शुरुआत हुई। भक्तों ने अखंड ज्योत में नारियल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।




भजन संध्या में गूंजे भक्ति गीत

मेले की पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकार पपलेश दिवाना हरसोती सहित कई कलाकारों ने भैरु बाबा की महिमा से जुड़े भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम भैरुजी महाराज भोपाजी उगमाराम गुर्जर के सान्निध्य में संपन्न हुआ।


भामाशाहों ने बढ़ाया हाथ, हुई महाप्रसादी

भामाशाहों और ग्रामीणों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया गया। भामाशाह ठा. प्रहलादसिंह आसरलाई ने कहा कि “धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा और आस्था बढ़ती है।”
पूर्व प्रधान पाबुसिंह राणावत ने कहा कि समाज सेवा और परोपकार में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी कमाई का कुछ अंश लगाना चाहिए।


21 फुट ध्वजा लेकर पैदल यात्रा

मेले में आसरलाई गांव से 51 श्रद्धालुओं का एक विशेष पैदल ध्वजा यात्रा संघ भी पहुंचा। यह संघ 21 फुट लंबी ध्वजा लेकर भैरु बाबा देवल पहुंचा और ध्वजा चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की।




सम्मानित हुए भामाशाह और भोपाजी

भैरुजी महाराज सेवा समिति की ओर से मेले की व्यवस्थाओं में योगदान देने वाले भामाशाहों को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की ओर से भैरु बाबा भोपाजी उगमाराम गुर्जर का 51 किलो की माला और साफा पहनाकर विशेष सम्मान किया गया।


गुजरात समेत कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालु

मेले में न केवल गुडा दुर्गादास, कीरवा, चांगवा, खरोकड़ा, पाली जिले से बल्कि अजमेर, ब्यावर, बर और गुजरात से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने बाबा के दरबार में प्रसादी चढ़ाई और आशीर्वाद प्राप्त किया।


गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी

समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें भोपाजी उगमाराम गुर्जर, ठा. प्रहलादसिंह आसरलाई, पूर्व प्रधान पाबुसिंह राणावत, मनीष गुलेच्छा, पुनीत भाई जैन, रघुनंदन भंसाली, भाजपा युवा नेता घेवरचंद परमार, पंचायत समिति सदस्य नारायणलाल प्रजापत सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल रहे।


पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था

मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी गुडा एंदला पुलिस ने संभाली। पुलिस की सक्रियता से श्रद्धालु शांति और सुरक्षित माहौल में धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हो पाए।

और नया पुराने

Column Right

Facebook