गौ भक्तो ने ग्यारस पर जी एल आर एवम पशु खेली साफ कर दिया स्वच्छता एवम् पर्यावरण संरक्षण का संदेश




एक आईना भारत

गौ भक्तो ने ग्यारस पर जी एल आर एवम पशु खेली साफ कर दिया स्वच्छता एवम् पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जोधपुर ग्रामीण :- ग्राम पंचायत नाथड़ाऊ के राजस्व गांव अमरनगर के क्षेत्रवासियों ने रविवार अवनी एकादशी पर अपने घरों में बनी पानी की टंकी एवं पशु पेय खेली मय हौज को साफ कर जानवरो को साफ पानी की उपलब्धता को आसान किया गौभक्त एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के सेखाला तहसील सलाहकार श्रवणसिंह, हरी सिंह,दलपत सिंह,तेजसिंह,राम सिंह,समुंद्र सिंह, पप्पू सिंह,रघुवीर सिंह,रविन्द्र सिंह  ने सहयोग किया एवं प्रतिवर्ष यह कार्य करने की शपथ भी ली।
और नया पुराने