गाला भोमियाजी थान पड़ासला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 15 जून को पोस्टर का विमोचन



एक आईना भारत


जोधपुर ग्रामीण :-ओसियां क्षेत्र के पड़ासला गांव स्थित आराध्य लोकदेवता श्री गाला भोमियाजी धाम पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 15 जून को आयोजित होगा।। आर्मी के जवान सोहन चौधरी व सी आर सियोल और युवा टीम के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित होगा जिसका पोस्टर विमोचन गाला भोमिया थान पर किया ।।
सोहन चौधरी आर्मी ने सभी ग्रामवासियों और युवाओं को रक्तदान शिविर में आने का आव्हान किया पोस्टर विमोचन के दौरान पूनाराम सियोल, श्रवण सियोल, जगदीश डूडी, अनिल जाखड़, करणी सेना अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह खींची, अबेसिह खिची जसराज साई, ओमराम, हुकमाराम,  गेनाराम मेघवाल, प्रदीप , आदि ग्रामीण मौजूद रहें
और नया पुराने