केंद्र सरकार कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच के आदेश जल्द जारी करे : माया प्रजापत*



एक आईना भारत

केंद्र सरकार कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच के आदेश जल्द जारी करे : माया प्रजापत*


सांसद संवाद कार्यक्रम के तहत बीकानेर सांसद को भेजा ज्ञापन



।* बाड़मेर में 22 अप्रैल की रात पुलिस द्वारा षडयंत्र रचकर समाजसेवी कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर मामले में राजस्थान सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंषा केंद्रीय गृह मंत्रालय को करने के बाद कुम्हार महासभा राजस्थान की ओर से छ से आठ जून तक तीन दिवसीय सांसद कार्यक्रम का आह्वान किया गया था।जिसमे कुम्हार समाज के प्रतिनिधि राजस्थान के लोकसभा के पच्चीस सांसद व राज्यसभा के 10 सांसदो को ज्ञापन देकर उन से प्रधानमंत्री ओर केंद्रीय गृहमंत्री के नाम पत्र जारी करके कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में जल्द सीबीआई जांच के आदेश करवाने के लिए आह्वान किया गया हैं।जिसके तहत सोमवार को कुम्हार महासभा राजस्थान की महिला प्रदेशाध्यक्ष माया प्रजापत ने बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल से दूरभाष से बात करके एक पत्र भेजा हैं।जिसमे कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में केंद्रीय गृह मंत्रालय से सीबीआई जांच के आदेश जल्द करवाने की मांग की हैं।प्रदेशाध्यक्ष माया प्रजापत ने कहा की कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंषा कर दी हैं अब केंद्रीय गृह मंत्रालय सीबीआई जांच के आदेश अतिशीघ्र करें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook