एक आइना भारत
पाली सिटी,
आमजन को सीवर कनेक्षन से होने वाले लाभ व रख रखाव के बारे में दी जानकारी
पाली सिटी,राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम के तहत रूडिप के अधीक्षण अभिंयता श्री अनिल कुमार विजयवर्गीय के मार्गदर्षन में पाली शहर के हिम्मत नगर में घर-घर जाकर स्थानीय लोगो को सीवर कनेक्षन से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी, साथ ही इसकी सीवर प्रणाली को सुरक्षित रखने में आमजन को क्या क्या सावधानियां रखनी है के बारे में बताया।
सीएपीसी के सामाजिक विकास विषेषज्ञ देवेन्द्र सिंह ने बताया आमजन को बताया कि नगर परिषद के माध्यम से पाली शहर में सीवर कनेक्षन का कार्य प्रगति पर है जिसमें आमजन को सीवर प्रणाली को सुचारू रखने के लिए जानकारी दी गई। जिसमें बताया कि कोई भी आमजन स्वयं के स्तर सीवरेज कनेक्षन नहीं करें तथा सीवरेज लाईन के मेनहॉल एवं चैम्बर में पत्थर, मलबा एवं पॉलिथिन नहीं डालें, गर्भनिरोधक व सेनेटरी नेपकिन को शौचालयों में प्रवाहित ना करें सीवरलाईन जाम होने पर इससे छेड़छाड़ ना करें, क्योंकि इसमें जहरीली गैस हो सकती है। सभी आउटलेट पर जाली लगाएं एवं नियमित रूप से जालियों की सफाई करें, साथ ही स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में बताया।
इसके साथ ही महेन्द्र कुमार घांची ने सीवर कनेक्षन से होने वाले लाभों के बारे में बताया कि रसोई व स्नान घर का पानी सीधे नालियों में छोड़े जाने से पानी सड़क पर ही फेलता है। जिससे जीवाणु पैदा होते है। सीवरेज प्रणाली हानिकारक जीवाणुओं उत्पति रोकने में सहायक है। जिससे चिकित्सा पर भी व्यय कम होता है। सीवरेज प्रणाली जल-जलित होने वाली 70 प्रतिषत बीमारियों से बचाव करती है। सीवरेज प्रणाली भूमिगत जल प्रदूषण रोकती है, व्यर्थ पानी को सीवरेज प्रणाली में डालकर घर के आसपास भरने से रोककर घरों सीलन व क्षति से बचाव किया जा सकता है, जिससे रख-रखाव का
Tags
pali