चाकसू पुलिस ने 2 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार





चाकसू पुलिस ने 2 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू पुलिस थाना अधिकारी बलबीर सिंह कस्वा में बताया कि साल 2018 में  परिवादी सुरेश पुत्र रामप्रसाद गुर्जर निवासी थली के  साथ यश ब्रदर्स बीयर बार में उनके साथियों के साथ हमला व मारपीट कर उसकी सोने की चैन तोड लेकर फरार हो गया था। वहीं थाना अधिकारी चाकसू ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी मिन्नू उर्फ शाहरूख नागौरी पुत्र बुन्दू खां निवासी चाकसू करीब दो साल से फरार चल रहा था। फरारी के दौरान भी उसके द्वारा अकेली महिलाओं के घर में घुसकर उनके साथ छेडछाड करने व एक अन्य व्यक्ति के साथ उक्त दोनों प्रकरणों में भी मिन्नू नागौरी की तलाश में चाकसू पुलिस कड़ी निगरानी के साथ कर रही थी। उक्त हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी मिन्नू उर्फ शाहरूख नागौरी को गिरफ्तार करने के लिए थानाधिकारी बलवीर सिह कस्वा के नेतृत्व में रामचन्द्र सहायक उपनिरीक्षक, राकेश कुमार कानि, धर्म सिंह कानि, गौरव कुमार कानि की टीम गठित की गई। टीम द्वारा निरन्तर प्रयास करते हुए व जगह जगह मुखबीर के द्वारा सोमवार को सायःकाल के समय मुखबीर की सूचना पर नेशनल हाईवे 12  दादनपुरा मोड से गिरफ्तार किया था। वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी द्वारा पारितोषिक दिया जायेगा। उक्त हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी मिन्नू उर्फ शाहरूख नागौरी के विरूद्ध थाना चाकसू पर अब तक कुल 14 प्रकरण दर्ज हो चुके है तथा यह थाने के सक्रिय बदमाशों में से यह भी अपराधियों की गिनती में आता है।
और नया पुराने