डॉक्टर्स डे मनाया





एक आईना भारत/बम्बोर
डॉक्टर्स डे मनाया



कोरना पी .एस .सी  में डाक्टर्स डे पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। केक लाकर काटा चिकित्सा धिकारी डॉ . शिखा शर्मा व डॉ . मोनिका चौधरी ने बताया कि कोरोना काल में मेरी टीम काफी लोगों को समझा कर वैक्सीन घर घर जाकर लगाई । इस लिए इस टीम की अहम भूमिका निभाई। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद, प्रीति , सरिता चौधरी, पिंकी, दुर्गेश ,अनिल कुमार ने केक काटकर डॉक्टर्स डे पर बधाई दी ।

*प्रिय डाॅक्टर्स,*
साधनों के अभाव के बावजूद आपने जो कुछ उस मुश्किल दौर में हमारे लिए किया, उसके लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।
और नया पुराने