*सवा लाख रुपए धोखाधड़ी मामला में अब एक सवाल पुलिस करेगी चार्जशीट पेश या देगी क्लोजर रिपोर्ट*




*सवा लाख रुपए धोखाधड़ी मामला में अब एक सवाल पुलिस करेगी चार्जशीट पेश या देगी क्लोजर रिपोर्ट*

एक आईना भारत /

खरोकडा / राजस्थान राज्य के अजमेर जिले के सबसे चर्चित सवा लाख रुपए धोखाधड़ी मामले में एक सवाल सभी के मन में उठ रहे हैं, इस मामले में पुलिस अब कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी या फिर इस मामले कि क्लोजर रिपोर्ट देकर यह मामला बंद कर देगी इस मामले में मदनगंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष चारण के मुताबिक इस मामले की जांच अभी जारी है, लेकिन पुलिस कि जांच अब-तक कोई नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है, सूत्रों के मुताबिक 10/8/19 को अजमेर के एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सिंह के निर्देश पर मदनगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक भंवरलाल जाट को सौंपी सहायक पुलिस उप निरीक्षक भंवरलाल जाट ने एक महिने के अंदर ही इस मामले को झूठा बताकर इस मामले की रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर इस मामले को बंद कर दिया इस मामले में पिडित को इंसाफ दिलवाने के लिए पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने एक मुहिम कि शूरूवात कि इस मुहिम का असर यह हुआ है, कि राजस्थान पुलिस के डीजीपी मोहन लाल लाठेर ने इस मामले पर संज्ञान लेकर अजमेर के आईजी एस सेनथागिर को जांच के निर्देश दिए अजमेर आईजी ने मदनगंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष चारण को इस मामले कि निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए थे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष चारण कि अगुवाई में मदनगंज पुलिस ने इस मामले कि हर ऐगल से जांच कि लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष चारण ने बताया कि मामले कि जांच अभी जारी है, लेकिन सवाल अब यह है, कि क्या पुलिस इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट पैश करेंगी या क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर मामला बंद कर देगी
और नया पुराने