लाइन्स क्लब जयपुर डायमंड द्वारा डॉक्टर्स एवम् सीएज का सम्मान कर मनाया चिकित्सक दिवस एवं सनदी लेखाकार दिवस।





एक आईना भारत/बम्बोर

लाइन्स क्लब जयपुर डायमंड द्वारा डॉक्टर्स एवम् सीएज  का सम्मान कर मनाया चिकित्सक दिवस एवं सनदी लेखाकार दिवस।

इस अवसर पर जेके लोन हॉस्पिटल एवं नारायणा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। साथ ही कुछ सनदी लेखाकार को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अरविन्द शुक्ला, डॉक्टर अमित शर्मा, डॉ अशोक गुप्ता, डॉ कपिल गर्ग, डॉ सतेंद्र सिंह,डॉ महावीर सैनी, डॉक्टर पूनम सैनी, श्री बलविंदर सिंह, डॉ राजेश पाठक,  डॉक्टर मणिकांत जैन, डॉक्टर माला ऐरन,डॉक्टर अंशु जैन, डॉक्टर अनुदीप सक्सेना, डॉ अजय नायर, डॉक्टर बृज बल्लभ, डॉ शिवानी स्वामी, डॉ प्रदीप कुमार गोयल, डॉक्टर ईशा सिंह, डॉक्टर आरती काबरा, डॉक्टर दीपांशु गुरनानी, डॉ विवेक भार्गव, डॉक्टर संजीव चोपड़ा, डॉक्टर लक्ष्मीकांत गोयल, डॉ राजेश वर्मा, डॉ राजीव वशिष्ठ, को सम्मानित किया गया साथी सीए राहुल शर्मा सीए अशोक जिंदल सी ए आर के गुप्ता सीए पीयूष जैन का सम्मान किया गया। क्लब अध्यक्ष लाइन सुनील बत्रा जी द्वारा सभी का स्वागत किया गया।  इस अवसर पर  मल्टीपल सेक्रेटरी लाइन आलोक अग्रवाल,जॉन चेयरपर्सन लाइन अनिल बाफना,लाइन अजय अग्रवाल, लाइन सुधीर जैन, , लाइन शंकर सिंह, लाइन अजय डोगरा , लाइन नवीन, लाइन  डॉक्टर राजेश वर्मा, दीपक शर्मा शंभू जी लाइन अशोक जिंदल लाइन आर के गुप्ता लाइन पुरुषोत्तम लाइन पीयूष आनंद भटनागर, विनय पाराशर ममता पंचोली डॉक्टर अंजली , लाइन पराग श्रीवास्तव, लाइन राहुल शर्मा, विकास मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एंकर प्रीती सक्सैना ने किया।
इस कार्यक्रम के संयोजक  लाइन डॉक्टर राजेश पाठक, लाइन डॉ राजेश वर्मा, लाइन प्रीति सक्सेना रहे।
साथ ही इस अवसर पर जे के लोन हॉस्पिटल में वृक्षारोपण भी किया गया।
और नया पुराने