खौड मे सघन वृक्षारोपण कर गोचर भूमि में लगाये 220 पौधे
एक आईना भारत /
खरोकडा / खौड गांव के पुतली हनुमान मंदिर रोड स्थित गोचर विकास चारागाह भूमि पर नरेगा सघंन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नरेगा मजदूरों द्वारा गुरुवार को विकास अधिकारी आवड़दान चारण तथा सरपंच दुर्गा दाधिच के अगुवाई में अलग-अलग प्रकार के 220 पौधे लगाए गए । इस दौरान विकास अधिकारी चारण ने पेड़ पौधों की देख रेख व जब तक बारिश नहीं होती तब तक नियमित पानी पिलाने की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि पेड़ पर मानव जीवन का अभिन्न अंग है।वही हाल ही में हम कोरोनाकाल से गुजरे हैं उस समय ऑक्सीजन की हमारे देश में बहुत बड़ी किल्लत थी,हमे ज्यादातर पेड - पौधे प्राण वायु देते हैं। वही सरपंच दुर्गा दाधीच ने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने एवं उनके महत्व के बारे में जानकारी दी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शांति चौहान, ,प्रधानाचार्य हेमंत दवे ,पूर्व सरपंच रुपेश दाधिच ,ग्राम विकास अधिकारी महावीरसिंह,व्याख्याता महेंद्र देवपाल, वार्डपंच सोहनलाल सोलंकी, लुंबाराम हीरागर, देवी कवर, कालूराम मीणा, नरेगा मेट पूजा मीणा, किशन गहलोत,हिना समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
khjrokda