आहोर के भामाशाह किरण जैन ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आहोर में किया फर्नीचर भेंट
एक आईना भारत /
आहोर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों के वास स्थित विद्यालय में आहोर के दानवीर भामाशाह किरण जैन ने फर्नीचर के रूप में 8 टेबल व्हाइट कैन वाली कुर्सी एक कार्यालय टेबल एक प्रधानाध्यापक के लिए कुर्सी चार कार्यालय के लिए कुर्सी भेंट की है जिस पर विद्यालय परिवार की तरफ से जैन का आभार व्यक्त किया गया भामाशाह को प्रेरित करने का कार्य अध्यापिका अमृता सोनी ने किया इस अवसर पर प्रकाश कुमार माली गीता चौधरी नरेंद्र कुमार नागर हीरा कुमारी बुद्धि प्रकाश गीतेश शर्मा बनवारी लाल शर्मा प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह चंपावत उपस्थित रहे ।
Tags
ahore